Followers

बीके सरकारी अस्पताल में मारपीट, मरीज के नाराज परिजनों ने अपना गुस्सा स्टाफ पर निकाला

faridabad-bk-civil-hospital-patient-relatives-beat-staff-17-january-20

फरीदाबाद: बादशाहखान सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही और सुविधाओं में कमीं का गुस्सा मरीज के मरीजनों ने एक फोर्थ श्रेणी के कर्मचारी को पीटकर निकाला।

यह घटना कल ही है, एक मरीज के साथ आये परिजनों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रविंद्र के साथ मारपीट कर चिकित्सा का सामान फेंक दिया।

मरीज के परिजनों के ऐसे रवैय्ये से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परेशान हैं एवं आज मीटिंग करने का फैसला किया है.

अभी इस मामले में कानूनी कार्यवाही की खबर नहीं आयी है. घटना का अपडेट जल्द ही दिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: