Followers

DCP अर्पित जैन ने दिए अवैध शराब, जुआरी, मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश

dcp-nit-arpit-jain-order-strict-action-against-illegal-drug-wine-taskar

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा निर्देश पर पुलिस उपायुक्त एनआईटी अर्पित जैन आईपीएस ने एसीपी एवं थाना प्रबंधक के साथ अपने कार्यालय में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।

इस दौरान राधे श्याम, सहायक पुलिस आयुक्त, मुजेसर, सुखबीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, बड़खल, एवं थाना प्रबंधक डबुआ, सूरजकुंड, सारन, सै 58, मुजेसर, कोतवाली, धौज, एनआईटी, एसजीएम नगर मौजूद रहे।

अपराध गोष्ठी में डीसीपी एनआईटी अर्पित जैन ने सभी थाना प्रबंधक को आदेश दिए की अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ खेलने एवं खिलवाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजे।

सभी थाना प्रबंधक को निर्देश दिए कि लंबित दरखास्त का शीघ्र निपटारा करें।

एनआईटी जोन के किसी भी थाना में 15% से ज्यादा केस पेंडिंग ना रहे।

थाना प्रबंधक अपने एरिया में आने वाली पीसीआर को प्रतिदिन चेक कर ड्यूटी बारे आवश्यक दिशा निर्देश दें।

थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

अर्पित जैन आईपीएस ने सभी थाना प्रबंधक को कहा कि अपने अपने एरिया में प्रतिदिन सुबह-शाम दोपहिया वाहनों चेकिंग कर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: