फरीदाबाद: यशपाल यादव ने आज फरीदाबाद डिप्टी कमिश्नर - DC पद का चार्ज संभाल लिया। इससे पहले वह पलवल के डिप्टी कमिश्नर थे. यशपाल यादव 2011 बैच के IAS हैं और इससे पहले फरीदाबाद में SDM पद पर कार्य कर चुके हैं.
क्या खास है यशपाल यादव में
टेक्नोलॉजी का जमाना है, हर युवा के हाथ में मोबाइल है, हर युवा ट्विटर - फेसबुक से जुड़ा है. जागरूक युवा शहर की समस्याओं का समाधान करने के लिए ट्विटर पर मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के पास शिकायत भेजते रहते हैं, डिप्टी कमिश्नर जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, आमतौर पर जिला - अधिकारी ट्विटर और फेसबुक पर नहीं होते क्योंकि वे डरते हैं की जनता ट्विटर पर उनसे शिकायत करके उन्हें परेशान करेगी लेकिन यशपाल यादव ट्विटर और फेसबुक पर हैं और हमेशा एक्टिव भी रहते हैं. मतलब फरीदाबाद के लोग उनसे ट्विटर और फेसबुक पर जुड़ सकते हैं और शहर की समस्याओं से उन्हें अपडेट कर सकते हैं.
यशपाल यादव में एक और खूबी ये है कि वह अपनी हर एक्टिविटी की जानकारी ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं, मतलब फरीदाबाद के युवाओं को DC साहब की एक्टिविटी और उनके ख़ास कामों की जानकारी भी मिलती रहेगी।
टेक्नोलॉजी का जमाना है, हर युवा के हाथ में मोबाइल है, हर युवा ट्विटर - फेसबुक से जुड़ा है. जागरूक युवा शहर की समस्याओं का समाधान करने के लिए ट्विटर पर मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के पास शिकायत भेजते रहते हैं, डिप्टी कमिश्नर जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, आमतौर पर जिला - अधिकारी ट्विटर और फेसबुक पर नहीं होते क्योंकि वे डरते हैं की जनता ट्विटर पर उनसे शिकायत करके उन्हें परेशान करेगी लेकिन यशपाल यादव ट्विटर और फेसबुक पर हैं और हमेशा एक्टिव भी रहते हैं. मतलब फरीदाबाद के लोग उनसे ट्विटर और फेसबुक पर जुड़ सकते हैं और शहर की समस्याओं से उन्हें अपडेट कर सकते हैं.
अपनी एक्टिविटी की जानकारी देते रहते हैं DC साहबRelinquished the charge of DC, Palwal. Will join Faridabad tomorrow morning at 10 am. It would be like home coming but certainly a privilege to head one of the most vibrant city. I really like the cultural warmth of the city of Faridabad.— Yadav Yashpal (@yashpalmurar) December 29, 2019
यशपाल यादव में एक और खूबी ये है कि वह अपनी हर एक्टिविटी की जानकारी ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करते रहते हैं, मतलब फरीदाबाद के युवाओं को DC साहब की एक्टिविटी और उनके ख़ास कामों की जानकारी भी मिलती रहेगी।
Help me
ReplyDelete