फरीदाबाद: हरियाणा चुनाव में भाजपा की दुर्गति हो गयी, 75 पार का नारा देने वाली भाजपा 40 पार भी नहीं कर पायी और गठबंधन की सरकार बनानी पड़ी.
भाजपा की दुर्गति ऐसे ही नहीं हुई, इनके विधायकों ने बहुत ही सुस्त रफ़्तार से काम किया जिसकी वजह से जनता कई सालों तक गड्ढों में रही. अगर ओल्ड फरीदाबाद की बात करें तो सीवर के लिए यहाँ की सभी सड़कें खोद दी गयीं। सीवर बनवाना अच्छा काम है और जनता कुछ महीनों की परेशानी झेल लेती है लेकिन यहाँ पर कई महीनों तक गड्ढों को खोदकर सड़कों को उसी हालत में रखा गया जिसकी वजह से जनता काफी परेशान हो गयी, अगर समय से सीवर और रोड का काम पूरा हो जाता तो जनता भाजपा सरकार से खुश होती लेकिन ऐसा नहीं हुआ, माहौल देखकर भाजपा को यहाँ की टिकट बदलनी पड़ी.
अगर विपुल गोयल को दोबारा टिकट मिलती और उनकी जीत होती तो शायद अब तक सीवर और रोड बनाने के काम दोबारा शुरू हो जाते लेकिन भाजपा ने एक बड़े उद्योगपति नरेंद्र गुप्ता को टिकट दी, जनता ने उनको विधायक भी बना दिया लेकिन अभी तक ओल्ड फरीदाबाद के काम शुरू नहीं हुए हैं.
नतीजे आये एक महीनें से अधिक हो गए हैं, सीवर और रोड बनाने का पैसा पास हो चुका था उसके बावजूद भी ढीले ढाले विधायक की वजह से अब तक काम शुरू नहीं हुआ है, पता नहीं विधायक जी अभी तक चुनाव की थकान उतार रहे हैं या अपने उद्योग में व्यस्त हो गए हैं, अगर वह नगर निगम को फोन भी कर दें तो भी काम शुरू हो जाएगा, वह मुख्यमंत्री के दोस्त भी बताये जाते हैं उसके बावजूद भी अब तक विकास का काम शुरू नहीं हुआ है और जनता गड्ढों में रहने को मजबूर है.
एक समय ओल्ड फरीदाबाद की हर सड़क पक्की हुआ करती थी लेकिन आज अधिकतर सड़कें कच्ची हो रही हैं, रोड पर धुल जमा है, रोजाना कई किलो धुल लोगों के घरों में पहुँचती है, उसके बावजूद भी विधायक और पार्षद अपनी धुन में मस्त हैं, इन्हें जनता का ख्याल नहीं है. ऐसे नेताओं की वजह से ही पूरे देश से भाजपा का नामोनिशान मिटना शुरू हो गया है. अगर समय पर जनता का काम नहीं हुआ तो अगले चुनाव में इन्हें सबक सिखा देगी।
Post A Comment:
0 comments: