Followers

बल्लभगढ़ राहगिरी, मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ हजारों लोगों ने की मस्ती

ballabhgarh-rahgiri-1-december-minister-moolchand-sharma-chief-guest

फरीदाबाद: हुडा सेक्टर 2 के अटल पार्क के सामने सजा राहगीरी कार्यक्रम। सुबह साढ़े छे बजे से 9 बजे तक बल्लभगढ़ के हज़ारो लोगो ने संडे की सुबह राहगीरी में आकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलो का आनंद उठाया। आज की राहगीरी विश्व एड्स दिवस को समर्पित रही। अपने-अपने अंदाज के साथ राहगीरी कार्यक्रम में भागीदारी कर लोगों ने अपनी दिनचर्या की शुरूआत की । राहगीरी कार्यक्रम में लोगो का धन्यवाद करने को और उत्साह  बढ़ाने के लिए हालही में मंत्री बने पंडीत मूलचंद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। त्

उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम के निरंतर  सफल आयोजन के लिए #प्रशासनिक व #पुलिस के अधिकारियों और #समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो का #शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि  #जिंदगी तनाव से मुक्त हो इसके लिए राहगीरी जैसे आयोजन निरंतर किए जा रहे हैं, यह सरकारी कार्यक्रम न होकर जनता का कार्यक्रम है और सरकार व प्रशासन की पहल है ताकि समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सभी भागीदार बने, ताकि हर तरफ #खुशनुमा माहोल रहे।  उन्होंने कहा कि राहगीरी से समाज में #एकता और समरसता का संदेश जाता है।  प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा आम जनता एक साथ सकारात्मक दिशा में काम कर रहे हैं।  प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, अच्छे खिलाड़ी, अच्छे #कलाकार और सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों द्वारा राहगीरी को हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है  । उन्होंने कहा कि हमारा मकसद यह होना चाहिए कि जीवन के हर पल को खुशहाली के साथ जिया जाएं। 

उन्होंने कहा कि  प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी राहगीरी में जनता के साथ  बेहतर तालमेल बनाकर उसमे निरंतरता बनाए रखना सुनिश्चित करें । और जनता को भरोसा दिया कि जिस  तरह से पिछले 5 साल में काम किया किया गया है उससे दोगुनी रफ्तार से अब किया जाएगा।
    
राहगीरी में उपस्थित रहे डॉ अर्पित जैन डीसीपी एनआईटी, एसीपी सैंट्रल महेंद्र वर्मा, एसीपी तिगांव भगतराम, एसडीएम बल्लभगढ़ श्री त्रिलोकचंद मौजूद रहे। राहगीरी के आयोजन में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास, जिला मौलिक शिक्षा, चिकित्सा, जिला वैलफेयर, जिला समाज कल्याण, एमसीएफ, जनस्वास्थ अभियान्त्रिकी, राजस्व, वन, उद्यान सहित पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। राहगीरी में मोस्ट पीपल इंगेजमेंट स्टाल के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट मोस्ट फुटबॉल स्टॉल के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन फरीदाबाद और बेस्ट डिस्प्ले स्टॉल के लिए दक्ष फाउंडेशन को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 
  
#राहगीरी में #योगा, #बैडमिनटन, #फूटबाल, #टेबल #टेनिस, #एथलेटिक खेलों का आयोजन किया गया। इसके  साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, #जुम्बा #डांस सहित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राहगीरी में अच्छे #खिलाड़ियो,  बेहतर #कला प्रेमियों और #सामाजिक उत्थान में बेहतर कार्य करने वाले लोगों ने भी अपने अनुभवों के साथ शिरकत कर #कार्यक्रम को #यादगार बना दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: