Followers

बच्चे कड़कड़ाती ठंड से परेशान थे, CM खट्टर ने 15 जनवरी तक बंद करवाए सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल

haryana-sarkari-private-school-closed-till-15-january-2020-cm-khattar

फरीदाबाद, 29 दिसंबर: इस वर्ष ठंड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी ठंड की वजह से परेशान थे, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बच्चों  की परेशानी समझते हुए अगले महीनें 15 जनवरी तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए, जो स्कूल सरकार के आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दें कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वैकेशन होता है, 30 और 31 को अलग से छुट्टी दी गयी है, इस तरह से 17 दिन के लिए स्कूल बंद किये गए हैं. 16 जनवरी को फिर से सभी स्कूल खुलेंगे।
haryana-sarkari-private-school-closed

आपको बता दें कि फरीदाबाद के कई स्कूल मालिक सरकारी आदेश के बावजूद भी स्कूल खुला रखते हैं, अगर सबूतों के साथ उनकी शिकायत की जाएगी तो सरकार उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। फरीदाबाद में अगर कोई भी प्राइवेट स्कूल 30 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 के बीच में खुला दिखे तो जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंदर कौर के मोबाइल (9711185639), डॉ इन्दू गुप्ता के मोबाइल (9871084402) पर भी फोन कर सकते हैं.

आप चाहें तो हमारे नंबर (पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह - 9953931171) पर फोटो और वीडियो भेज सकते हैं, सरकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जाएगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

1 comments: