फरीदाबाद: पुलिस की सजगता से झाड़सेतली से एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन चोरी होने से बचाई गई। आज रात करीब सुबह 4:00 बजे झाड़ शीतली स्थित एटीएम बूथ से एटीएम मशीन चोरी करके पिकअप गाड़ी में ले जा रहे थे।
पुलिस गश्त पर थी पुलिस की उपस्थिति देखकर आरोपी पिकअप गाड़ी को भगाने लगे पुलिस ने पीछा किया आरोपियों ने एटीएम मशीन को गाड़ी से गिरा कर झाड़ सेतली पुल के नीचे से यू टर्न लेकर फरार हो गए पुलिस ने गिरी हुई ATM मशीन को उठाया और थाने लेकर आए एक्सिस बैंक को सूचित किया गया।
बैंक के कर्मचारियों ने मशीन को चेक किया तो पाया गया कि उसमें कल 2700000 रुपए रिफिल किया गया था जिसमें से ₹475000 उपभोक्ताओं द्वारा निकाल लिए गए थे बाकी 22 लाख ₹24000 के आसपास मशीन में मौजूद मिले बैंक के द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। आसपास के CCTV Cameras चैक किये जा रहे हैं आरोपियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश।
Post A Comment:
0 comments: