फरीदाबाद: देश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ मिशन जागृति ने कल बीके चौक पर शान्ति प्रदर्शन किया जिसमें मुख्य रूप से हैदराबाद में घटी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी घटना के खिलाफ आवाज बुलंद की गई और सभी ने एक सुर में कहा कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ जो कोई भी जिम्मेदार हो उसको तुरंत से तुरंत सजा मिलनी चाहिए और दोषियों को मृत्युदंड देकर ऐसे अपराध के खिलाफ डर कायम करना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ मिशन जागृति पिछले एक साल से *bitiya* मुहीम चला रही हैं जिसका मुखी उद्देश्य शेहर मे जागरूकता लाना हैं और लोगो को सवेंदन शील बनाना हैं.
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक, राजेश भूटिया, विपिन शर्मा, महेश आर्य, साहिल नंबरदार, गुरनाम सिंह, विकास कुमार, नितेश, दिनेश, सुनीता, संगीता, सुष्मिता, मनीष, सुरेंद्र बबली, गौरव भारद्वाज, राधे रंधावा, हीना माथुर, सुमित रावत आदि लोग मौजूद थे.
Post A Comment:
0 comments: