फरीदाबाद: क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर-16, फरीदाबाद के डॉ प्रबल रॉय ने नेग्लीजेंसी बोर्ड, जिला नागरिक हॉस्पिटल (फरीदाबाद) के मेंबर सेक्रेटरी द्वारा गठित इन्क्वारी बोर्ड के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाये।
दिवंगत भगवत दयाल के परिजन भी बोर्ड के समक्ष मौजूद रहे। जांच कर रहे डॉक्टरों के पैनल ने डॉक्टर से ईलाज से संबधित सारे जांच के पेपर लिए। जांच पैनल ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी 2020 की तिथि निर्धारित की गयी है। जिसमे डॉक्टर संजय व् डॉक्टर प्रबल रॉय को पैनल के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया।
पीड़ित पक्ष की और से तुलाराम शास्त्री ने बताया की जांच कर रहे पैनल ने क्यूआरजी हॉस्पिटल के डॉक्टर से जांच से संबधित सवाल जबाब किये गये। उन्होंने कहा की जांच पैनल के डॉक्टरों द्वारा बताया गया की गहन जांच के बाद ही उक्त डॉक्टर के विरुद कोई कार्यवाही की जाएगी ।
इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी 2020 की तिथि निर्धारित की गयी है। हम आशा करते है की जांच पैनल के डॉक्टरों द्वारा हमे न्याय दिलाया जायेगा। जांच पैनल के डॉक्टरों में डॉ. नवदीप सिंह , डॉ.पुनिता हसीजा ,डॉ. सुरेश पासी , डॉ. संदीप अग्रवाल , डॉ. उपेन्दर भारद्वाज मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: