Followers

बॉक्सर सागर नरवत ने सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से सैकड़ों गरीबों को बांटे कम्बल

boxer-sagar-narwat-distribute-blanket-poor-in-with-sarvoday-hospital

फरीदाबाद: फरीदाबाद में बॉक्सर सागर नर्वत और उनकी टीम ने 17 दिसंबर 2019 को लगभग 170 परिवारों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरण करे। 

इस कंबल वितरण कार्यक्रम में सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8, फ़रीदाबाद ने भी सागर नर्वत का साथ दिया। 

कंबल वितरण कार्यक्रम के बाद सागर नर्वत बॉक्सर और सर्वोदय हॉस्पिटल के डॉक्टर सौरभ गहलोत ने लोगों से अपील की आप सभी भी अपने आस पास के बेघर और और ग़रीब लोगों की जैसे भी हो सके मदद करें जिससे कोई भी इन्सान ठण्ड में बिना कपड़े के न सो सके ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: