Followers

रात में फरीदाबाद पुलिस ने 3374 वाहनों को किया चेक, पढ़ें क्या क्या मिला

faridabad-police-night-domination-checking-1-november-news

फरीदाबाद, 2 नवंबर: पुलिस आयुक्त केके राव के दिशा निर्देश पर गत रात्रि नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया जिस दौरान लगभग 1000 पुलिसकर्मी रात भर सड़कों पर मुस्तैद रहे।

रात्रि चेकिंग अभियान में डीसीपी एसीपी के अलावा थाना प्रभारी चौकी प्रभारी क्राइम ब्रांच अन्य यूनिट के अधिकारी व कर्मचारियों  ड्यूटी पर रहे तैनात। 

रात्रि चेकिंग के दौरान छोटे-बड़े कुल 3374 वाहनों की चेकिंग की गई ।

पुलिस द्वारा जिले में अनेक नाका प्वांइट लगाकर आने जाने वाले दो पहिया 1261, चार पहिया 1100, लाइट व्हीकल 563 तथा बड़े वाहन 450 की चैकिंग की गई।

इस दौरान पुलिस ने 13 वाहन के चालान किए गए, 2 वाहन को इम्पाउंड किया गया, विभिन्न केसों में 7 एफआईआर दर्ज की गई, 18 को अरेस्ट किया गया। 

132 संदिग्ध के खिलाफ पर्चा अजनबी काटे गए।  कुल 151 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान 148 सार्वजनिक जगहों की चैकिगं की गई।

इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चेकिंग का अभियान चलाया।

थाना धौज पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान 5 मुकदमे दर्ज किए जिसमें तीन मुकदमे गैंबलिंग एक्ट, एवं दो मुकदमे एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर, बरामद किया 1 किलो 930 ग्राम गांजा।

रात्रि चेकिंग में फरीदाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 26 बोतल देसी शराब, 525 पव्वे, एक देसी पिस्तौल, 6 कारतूस, कुल्हाड़ी, लोहा पाइप, 1 किलो 930 ग्राम गांजा, 4370 रुपए नगद बरामद किए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि नाईट डोमिनेशन में रात्रि चेकिंग का विशेष अभियान होता है, जिसमें आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों की भी चेकिंग की जाती हैं। 

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व हुड़दंगबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ भी विशेष अभियान होता है।

इस अभियान में जिले की फोर्स रात्रि को सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करती हैं। अभियान के समय आपराधिक व असामाजिक तत्वों में इस बात का भय बनता है कि वह कोई गलत काम न करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: