फरीदाबाद: पूरे देश में छठ पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है, फरीदाबाद में भी सैकड़ों छठ घाटों पर भक्त लोग पूजा कर रहे हैं। आज शाम को डूबते सूरज को अर्ध्य दिया गया, कल उगते सूरज को अर्ध्य देकर छठ पर्व का समापन कर दिया जाएगा।
भाजपा के युवा नेता सचिन ठाकुर ने आज सेक्टर-22, संजय कॉलोनी छठ घाट पर मुख्य अतिथि के तौर पर छठ मैया की आराधना की और भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सचिन ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर जिस प्रकार से आप लोगों ने मुझे मान सम्मान दिया है और छठी मैया की आराधना का मौका दिया है उसे मैं ताउम्र नहीं भूलूंगा और आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
Post A Comment:
0 comments: