फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने आज श्रमिक विहार, खेड़ी गांव, दीपावली कॉलोनी, विनय नगर, नचौली, भूपानी और अन्य कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क करके विजय-श्री का आशीर्वाद माँगा।
ललित नागर को इस दौरान भरी जनसमर्थन मिला, उन्होंने जनता से 21 अक्टूबर को पंजा का बटन दबा कर स्वयं के लिए समर्थन माँगा एवं कांग्रेस को मजबूत करने हेतु अपील की एवं उपस्तिथ लोगो ने तुलादान कर जीत के लिए आशीर्वाद भी दिया।
ललित नागर ने खेड़ी गांव में भी पैदल मार्च करके जनता का समर्थन माँगा। उन्होंने कहा कि अगर मुझे दोबारा आपकी सेवा करने का मौक़ा मिला तो पहले से भी अधिक ताकत से आपके हक़ की लड़ाई लडूंगा और आपको शिकायत का मौका नहीं दूंगा।
Post A Comment:
0 comments: