फरीदाबाद: बड़खल विधानसभा के आप प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना ने पांच साल लगातार जनता के बीच रहे और उनके हक़ की लड़ाई लड़ी, धर्मबीर भड़ाना विधायक बनकर क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं। आज उन्होने बड़खल गाँव में एक रैली का आयोजन किया जिसमें भारी भीड़ इकठ्ठी हुई। भीड़ देखकर यही कहा जा रहा है कि धर्मबीर भड़ाना को पांच साल की मेहनत का फल मिल सकता है।
बड़खल विधानसभा क्षेत्र के गांव बड़खल में आयोजित नुक्कड़ सभा में राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता, सीलमपुर से विधायक हाजी इशराक खान पहुंचे और धर्मवीर भड़ाना के समर्थन में वोट करने के लिए अपील किया।
ग्राम वासियों ने विश्वास दिलाया धर्मवीर भड़ाना को अधिक से अधिक वोट देकर गांव बड़खल से भेजेंगे और भाजपा के तानाशाह रवैया से गांव को मुक्त कराएंगे।
इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि आज की जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्राम वासियों को तहे दिल से धन्यवाद आपके प्यार और समर्थन के लिए सदा आभारी रहूंगा। अगर मुझे बड़खल विधानसभा निवासियों की सेवा का मौका मिला तो शिकायत का मौक़ा नहीं दूंगा और जनता के बीच रहकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
Post A Comment:
0 comments: