फरीदाबाद, 19 अक्टूबर: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कल हरियाणा चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर की अध्यक्षता में तिगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं और जिले के भाजपा नेताओं की एक बैठक बुलाई जिसमें कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि तिगांव के भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को चुनाव जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दें।
कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि सभी लोग एकजुट हो जाएं और यह सीट भारी मतों से जीतकर भाजपा की झोली में डालने का काम करें।
इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कृष्णपाल गुर्जर को आश्वासन दिया कि हम यह सीट जीतने की पूरी कोशिश करेंगे और राजेश नागर को विधायक बनाएंगे। मीटिंग में कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर और कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर के बीच में मुकाबला है। पिछले चुनाव में मामूली वोटों से ललित नागर की जीत हुई थी इसलिए भाजपा अबकी बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यह सीट जीतने के लिए कई बड़े नेताओं से रैलियां करवाई गयीं हैं। 21 अक्टूबर को चुनाव है और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव जीतने के लिए राजेश नागर भी खूब मेहनत कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: