Followers

कांग्रेस हमेशा उल्टा काम करती है: मनोहर लाल

cm-manohar-lal-khattar-attack-congress-in-jind-haryana-election

जींद, 14 अक्टूबर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जींद में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा उल्टा काम करती है। 

मनोहर लाल ने कहा कि हमने पंच सरपंच के चुनाव में नियम पास किया था कि सरपंचों का कम से कम 8वीं, दसवीं तक पढ़ा लिखा होना अनिवार्य है लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में लिख दिया कि है कि हम ये नियम ख़त्म कर देंगे और अनपढ़ लोग भी सरपंच बन सकेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सरपंच पढ़े लिखे होते हैं तो वे अधिकारियों से हर पैसे का हिसाब मांगते हैं लेकिन जब सरपंच अनपढ़ होते हैं तो अधिकारी उनसे अंगूठा लगवाकर सरकारी पैसे का गोलमाल कर लेते हैं और बाद में कई सालों तक केस चलता है तो सरपंच कोर्ट में कहता है कि मैं तो अनपढ़ हूँ, इसने हमसे अंगूंठा लगवा लिया। 

मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस हमारे हर फैसले का विरोध करती है लेकिन हम इनके अच्छे कामों की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता सोच समझकर फैसला करे और सरकारों के काम की तुलना करने अपना आशीर्वाद दे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: