बल्लभगढ़ 17 अक्टूबर: बल्लभगढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चौधरी के चर्चे अब मोदी दरबार में होने लगे हैं, अब भाजपा को बल्लभगढ़ की सीट खतरे में दिखाई देने लगी है इसलिए दिल्ली से बड़े-बड़े योद्धाओं को पंडित मूलचंद शर्मा की सीट को बचाने के लिए भेजा जा रहा है.
आज सेक्टर 24 रामशरण चौक आजाद नगर में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी पंडित मूलचंद शर्मा के लिए वोट मांगने आएंगे.
अगले दो-तीन दिनों में और बड़े-बड़े योद्धाओं को दीपक चौधरी को हराने के लिए दिल्ली से भेजा जा सकता है.
भाजपा पहले इस सीट को आसान मानकर चल रही थी लेकिन अचानक दीपक चौधरी की लहर ने सुनामी का रूप ले लिया तो भाजपा नेताओं की टेंशन बढ़ गई और दिल्ली से बड़े-बड़े योद्धाओं को भेजने की योजना बनाई गई है.
Post A Comment:
0 comments: