Followers

5 साल जनता के लिए हमेशा लाठियां खाने को तैयार रहे धर्मबीर भड़ाना, क्या बड़खल की जनता देगी वोट

badkhal-aap-candidate-dharambir-bhadana-appeal-to-vot-for-aap-21-october

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: पिछले पांच साल से हरियाणा में भाजपा की सरकार है, बड़खल से भाजपा की सीमा त्रिखा विधायक हैं, इस चुनाव में आप प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना उन्हें जोरदार टक्कर दे रहे हैं और ऑनलाइन पोल में भी वह सीमा त्रिखा पर भारी पड़े हैं। 

धर्मबीर भड़ाना के अंदर जनसेवा और समाजसेवा का जूनून है इसलिए पिछले पांच साल वे हमेशा जनता के लिए पुलिस प्रशासन और शासन से पंगे लेते रहे, जनता ने उन्हें जहाँ भी धरना-प्रदर्शन के लिए बुलाया धर्मबीर भड़ाना तुरंत वहां पहुंचे, जब धर्मबीर भड़ाना से पूछा गया कि एक तरफ पुलिसवाले डंडे लेकर खड़े हैं और दूसरी तरफ आपने धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, आप पर लाठीचार्ज हो सकता है तो धर्मबीर भड़ाना ने हमेशा जवाब दिया कि जनता के लिए लाठियां खानी पड़ेगी तो खाऊंगा और जेल जाना पड़ेगा तो भी चला जाऊँगा। 

अब बड़खल में चुनाव होने वाले हैं, धर्मबीर भड़ाना भी विधायक बनकर बड़खल विधानसभा क्षेत्रवासियों की सेवा करना चाहते हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. धर्मबीर भड़ाना पिछले पांच वर्षों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, हर कोई जानता है कि धर्मबीर भड़ाना विधायक बनना चाहते हैं, अगर किसी से पूछा जाए कि पिछले पांच वर्षों से बड़खल विधानसभा की जनता के बीच सबसे अधिक समय तक कौन नेता रहा है तो जवाब में धर्मबीर भड़ाना का ही नाम आएगा। कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह को तो किसी भी धरना प्रदर्शन या जनता के प्रोटेस्ट में देखा ही नहीं गया। 

सवाल ये है कि क्या जनता के लिए 5 साल हमेशा लाठियां खाने को तैयार रहने वाले नेता और समाजसेवी धर्मबीर भड़ाना को बड़खल विधानसभा क्षेत्र की जनता वोट देगी, क्या उन्हें विधायक बनाएगी या उनकी समाजसेवी और मुसीबत में साथ खड़े रहने के अहसान को भुला देगी। 

आप नेता धर्मबीर भड़ाना तड़क भड़क से दूर रहकर सादगी के साथ जनसम्पर्क कर रहे हैं, आज अनंगपुर, NIT-3 और अन्य कई स्थानों पर जनसम्पर्क करके जनता से 21 अक्टूबर को झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें वोट देने की अपील की।  उन्हें भारी समर्थन भी मिला लेकिन क्या ये समर्थन वोट में तब्दील हो जाएगा। 

धर्मबीर भड़ाना की जीत होगी तो अन्य नेता भी समाजसेवा करने के लिए आगे आएँगे और मुसीबत में जनता के साथ खड़े रहेंगे लेकिन अगर ऐसे नेता की हर हुई तो लोग सोचेंगे कि जनता की मदद करने से कुछ नहीं होता, जब वोट देने की बरी आती है तो लोग जाति धर्म, पार्टी और पैसा देखकर वोट देते हैं। बड़खल विधानसभा क्षेत्र की जनता की किस्मत उनके हाथ में है, उन्हें तय करना है कि बिजली मांगने के जनता को जेल भेजने वाले नेता चाहिए, या अपने बिजनेस में मस्त रहने वाले नेता चाहिए या धर्मबीर भड़ाना जैसा समाजसेवी। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: