Followers

बाईपास पर झुग्गियां हटाने दल-बल के साथ पहुंचा प्रशासन, झुग्गी खाली करने का फरमान

faridabad-prashasan-ready-to-remove-illegal-jhuggi-from-bypass

फरीदाबाद: बाईपास पर खेडी पुल के आसपास, सेक्टर 17-18 और आसपास की झुग्गियों को तोड़ने के लिए प्रशासन भारी पुलिस के साथ पहुँच गया है. कुछ झुग्गी वालों ने अपनी झुग्गियां खाली कर दी हैं तो कुछ अभी भी झुग्गियों में हैं, प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिये झुग्गियों को खाली करने के आदेश दिए हैं.

जानकारी के अनुसार आज प्रशासन अवैध झुग्गियों को पूरी तरह से ध्वस्त करके रोड खाली कराएगा. झुग्गियों की वजह से ना सिर्फ एक्सीडेंट होते रहते हैं बल्कि बाईपास पर जाम भी लगता है हालाँकि ये झुग्गी वाले यहाँ कई वर्षों से बसे हैं, यह नहीं पता चल पाया है कि इन्हें फ्लैट् दिया जा रहा है या नहीं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: