फरीदाबाद, 19 जुलाई । लघु सचिवालय के छठी मंजिल पर बैठक कक्ष 603 नंबर में आगामी 23 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे हिपा गुरुग्राम द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी ।
उन्होंने बताया कि उपायुक्त अतुल द्विवेदी के दिशा-निर्देशानुसार प्रशिक्षण कार्यशाला के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेष ट्रेनरो क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम और गुड गवर्नेंस के क्रियान्वयन बारे विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमसीएफ, प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पुलिस, उपायुक्त उपमंडल अधिकारी नागरिक, जिला राजस्व, जिला विकास एवं पंचायत, जिला सिविल सर्जन, अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग, अधीक्षक अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, उप श्रम आयुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केंद्र, उप निदेशक कृषि विभाग, उपनिदेशक पशुपालन विभाग, उपनिदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, कार्यकारी अभियंता हाउसिंग बोर्ड, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला खनन, जिला रोजगार जिला शिक्षा, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कार्यकारी अभियंता हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, खंड विकास एवं पंचायत, पीओआईसीडीएस, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण, जिला प्रबंधक हरियाणा हरिजन कल्याण निगम, जिला प्रबंधक महिला एवं विकास निगम, जिला प्रबंधक हरियाणा पिछड़ी जाति वर्ग निगम, जिला आयुर्वेदिक, जिला सांख्यिकी , सचिव मार्केट कमेटी, सचिव रेडक्रास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होकर गुणवत्ता संचालकिय प्रणाली और सुशासन व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: