Followers

महिला हो या पुरुष, बाइक पर दोनो को हेलमेट लगाना जरूरी, पुलिस रोकेगी और चालान भी करेगी, शेयर Plz

traffic-rule-for-male-female-equal-in-faridabad-bear-helmet-while-riding

फरीदाबाद: दिल्ली में बाइक पर चाहे कोई आगे बैठा हो या पीछे, चाहे महिला हो या पुरुष, अगर हेलमेट नहीं लगाया है तो पुलिस तुरंत चालान काट देती है, जनता को भी यह बात पता है इसलिए दिल्ली में महिला पुरुष दोनों हेलमेट लगा कर चलते हैं, फरीदाबाद के लोग भी जब दिल्ली में प्रवेश करते हैं तो बाइक पर बैठे दोनों लोग हेलमेट लगा लेते हैं, फरीदाबाद में भी यही नियम लागू है लेकिन अधिकतर लोग लापरवाही बरतते हैं और पीछे बैठे लोग हेलमेट नहीं लगाते. कुछ लोग तो पीछे बैठी महिलाओं को हेलमेट पहनाते ही नहीं.

पुलिस पहले पीछे बैठे लोगों पर ढिलाई बरतती थी लेकिन अब बिना हेलमेट के पीछे बैठी महिला और पुरुष दोनों के चालान काटे जा रहे हैं.

ट्रैफिक नियम महिला और पुरुष दोनों पर लागू होता है, इसलिए अब अगर दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के पीछे बैठी महिलाओं का पुलिस चालान काटे तो हैरान होने की जरूरत नहीं है, नियम के अनुसार यह विल्कुल सही है, चालान का भुगतान करना ही होगा.

हमें कुछ लोगों ने फोन करके बताया कि हमारे घर की महिला बिना हेमलेट के पीछे बैठे थी, मैंने हेलमेट लगाया था फिर भी पुलिस ने मुझे रोका और चालान काट दिया. हमने फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस से फोन करके पूछा तो बताया गया कि पुलिस बाइक पर बिना हेलमेट के बैठे दोनों लोगों का चालान काट सकती है, इसलिए महिला और पुरुष दोनों हेलमेट लगाकर चलें, हर कोई ट्रैफिक नियमों का पालन करे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा पुलिस ने एक नियम लागू किया है जिसके तहत हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर चलने वालों को पुलिस नहीं रोकेगी, जो बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के दिखाई देगा पुलिस उसे ही रोकेगी. कुछ बाइक राइडर खुद हेलमेट लगाते हैं और पीछे बिना हेलमेट के लोगों को बिठा लेते हैं, पुलिस उन्हें रोकती है तो कहते हैं.. मैंने तो हेलमेट लगा रखा है, आपने मुझे क्यों रोका. उन्हें यह नहीं पता कि अगर पीछे बैठा व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाएगा तो पुलिस उसे रोक सकती है और चालान भी काट सकती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: