Followers

1 जुलाई सोमवार से 31 जुलाई तक चलेगा कानून जागरूकता कार्यक्रम

law-awareness-program-1-july-31-july-2019-district-legal-cell-faridabad

फरीदाबाद, 1 जुलाई: मुख्य जुडिशल मैजिस्ट्रेट कम जिला लीगल सेवा अथॉरिटी की सचिव मोना सिंह ने बताया कि 1 जुलाई सोमवार से 31 जुलाई तक जिला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  अधिवक्ताओं द्वारा कानून जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को कानूनी नियमों और उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया जाएगा किया जाएगा।

जागरूकता कार्यक्रम का विवरण

  • सोमवार को अधिवक्ता कुमारी सुषमा अधारणा द्वारा  तिगांव में, 
  • 2 जुलाई को अधिवक्ता अनिल गुप्ता द्वारा भी तिगांव में, 
  • 3 जुलाई को अधिवक्ता गिराज सिंह द्वारा गांव तिलपत में, 
  • 4 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी उषा रानी द्वारा सेक्टर 16 फरीदाबाद में, 
  • 5 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी भानु प्रिया शर्मा द्वारा सेक्टर 17 में, 
  • 6 जुलाई को अधिवक्ता ओम प्रकाश सैनी द्वारा गांव फतेहपुर बिल्लौच में बच्चों, बूढ़े और जवानों को कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया जाएगा
  • 8 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी रेखा सिंह गांव डीग में,
  • 9 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी संगीता शर्मा गांव मच्छगर में ,
  • 10 जुलाई को अधिवक्ता सुधीर कुमार गांव चंदावली में ,
  • 11 जुलाई को अधिवक्ता जयवीर गांव फरीदपुर में ,
  • 12 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी रानी छोक्कर गांव खेड़ी कला में ,
  • 15 जुलाई को अधिवक्ता लखीराम गांव चैचेनसा मे ,
  • 16 जुलाई को अधिवक्ता सुखबीर नीमका में ,
  • 17 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी संगीता भाटी गांव बडोली में ,
  • 18 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी दीपशिखा भारद्वाज ऊंचा गांव में, 
  • 19 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी नीलम राय बल्लभगढ़ में ,
  • 20 जुलाई को अधिवक्ता गगन कुमार भी बल्लभगढ़ में ,
  • 22 जुलाई को अधिवक्ता संजय गुप्ता द्वारा गांव जसाना में ,
  • 23 जुलाई को अधिवक्ता सुनील दत्त  गांव नाचोली में ,
  • 24 जुलाई को अधिवक्ता भागीरथ शर्मा गांव भनसरावली में, 
  • 25 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी ज्योति बत्रा ओल्ड फरीदाबाद में, 
  • 26 जुलाई को अधिवक्ता शिव कुमार भी ओल्ड फरीदाबाद में ,
  • 29 जुलाई को अधिवक्ता नरबीर सिंह गांव कुराली में, 
  • 30 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी सुनीता मल्होत्रा एनआईटी 3 में और 
  • 31 जुलाई को अधिवक्ता कुमारी संगीता रावत सराय ख्वाजा में कानून जागरूकता अभियान के तहत लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करेंगे।

 उन्होंने आगे बताया कि जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को लीगल सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ताओं द्वारा लीगल सेवा प्राधिकरण के एक्ट के बेनिफिट, लोक अदालतों, साइबर क्राईम, दिव्यांगजन अधिकार, विक्टम कंपनसेशन स्कीम, एनवायरमेंट, महिला अधिकार ,सेक्सुअल हरासमेंट, वरिष्ठ नागरिक अधिकार , जल संरक्षण, वन संरक्षण, बच्चों के अधिकार सहित तमाम पहलुओं पर जागरूक किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: