Followers

गोलीकांड के आरोपी को ऊंचा गाँव क्राइम ब्रांच ने अवैध असलहे के साथ दबोचा

faridabad-uncha-gaon-crime-branch-arrested-accused-sanni-illegal-weapons

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी

आरोपी  सन्नी उर्फ़ सुनील  पुत्र सवरगीय शयाम बीर, निवासी गाँव टीकरी गुजर, थाना चाँदहट, जिला पलवल।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया आरोपी के खिलाफ अभियोग  संख्या  370  दिनांक 5/7/19  अपराध  25/54/59  शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर बललबगढ फरीदाबाद में दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि आरोपी को दिनाक  5/7/19 को गिरफ्तार किया गया था।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि  दिनांक 10/6/19 बघोला पेट्रोल पम्प के सामने एक कार चालक को गोली मारी थी,  जिस पर अभियोग  No 454 तिथि  11/6/19  अपराध 307 आई, पी,सी, थाना सदर पलवल जिला पलवल में दर्ज है। आरोपी उस मुकदमे मैं भी वांछित है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से एक देशी कट्टा वा दो कारतूस बरामद किए गए है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: