Followers

रोड पर हुई बहस, पिक-अप वैन पर पानी बेचने वालों ने युवक को पीट पीटकर मार डाला, 3 गिरफ्तार

faridabad-murder-near-mulla-hotel-chowk-nit-3-faridabad-3-arrested

फरीदाबाद: फरीदाबाद में अपराध तो बढ़ ही रहा है, जनता में गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है, यही वजह है कि थोड़ी सी बहसबाजी में लोगों का मर्डर कर दिया जा रहा है. कल रात मुल्ला होटल के पास रोड पर दो पक्षों में झगडा हुआ, जिसके बाद पिक-अप वैन पर पानी बेचने वालों ने बाइक सवार युवक को पीट पीट कर मार डाला, उसके भाई को भी मार मार कर घायल कर दिया. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपको बताते चलें कि आज रात करीब 10:30 बजे मुला होटल के पास बाइक पर सवार दो भाई लखमी और अजय जा रहे थे। सामने से एक पिकअप गाड़ी आ रही थी जो पानी भरा होने की वजह से निकलने में मुश्किल हुई जिस पर दोनों पक्षों के बीच आपसी कहासुनी हुई पिकअप सवार दो आरोपियों ने बाइक सवार दोनों भाइयों के साथ मारपीट की और दो बंदे और बुला लिए बाद में पीड़ित बीके हॉस्पिटल जाकर ट्रीटमेंट लिया उसके बाद वह अपने घर आ गए थे।

लेकिन अजय निवासी एसजीएम नगर पेट में दर्द होने की वजह से दोबारा प्राइवेट हॉस्पिटल गए वहां से अल्ट्रासाउंड वगैरह कराया उसके बाद बीके हॉस्पिटल जा रहे थे कि  उसकी  करीब सुबह 4:00 बजे मौत हो गई थी।

हॉस्पिटल से थाना पुलिस को ब्रोट डेड का मैसेज मिला, जिस पर एसएचओ थाना एसजीएम नगर ने मृतक लखमी के भाई अजय निवासी एसजीएम नगर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश अमल में लाई गई।

एसएचओ थाना एसजीएम नगर  हरदीप ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और तत्परता से कार्रवाई करते हुए अब तक तीन आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया है ।

1. भारत पुत्र हरीचन्द निवासी एसजीएम नगर।
2. मिथुन  पुत्र हरीचंद निवासी एसजीएम नगर।
3.मिथलेश पुत्र महादेव निवासी सीतापुर युपी हाल पता जमाई कालोनी अनखीर।

महिंद्र पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली गई है पूछताछ के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी डाली जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिह ने बताया कि रात झगड़े के समय मिथुन और मिथलेश महिन्द्रा पीकअप में सवार थे जिन्होंने झगड़ा होने पर मिथुन ने अपने भाई भारत को भी फोन करके बुला लिया था। आरोपी मिथलेश भारत की गाड़ी पर हेल्फेरी का काम करता है और महिंद्रा पिकअप से यह लोग पानी सप्लाई का काम करते हैं । चौथे आरोपी को भी जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: