फरीदाबाद: थाना एसजीएम नगर में रोड-रेज मामले में लखमी की पीट कर हत्या करने में शामिल चारों आरोपियों को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है।
यह हत्या का केस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का दर्ज हुआ था। इसलिय अब संबंध में शिनाख्त परेड कराई जाएगी।
शिनाख्त परेड की तारीख माननीय अदालत ने 25 जुलाई की निर्धारित की है। 25 जुलाई को शिनाख्त परेड कराने के बाद आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIT-3 मुल्ला होटल के पास रोड पर बहस के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई थी, पिक-अप वैन पर पानी बेचने वाले आरोपियों ने बाइक सवार दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया और लखमी को पीट पीट कर मार डाला. इस सम्बन्ध में SGM नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
Post A Comment:
0 comments: