Followers

मांगर चौकी पुलिस ने बरामद की 60 पेटी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Police Mangar Chowki incharge SI Hukum Singh caught illegal wine and arrested accused mrityunjay news in hindi
faridabad-mangar-police-chowki-caught-60-peti-illegal-wine-news

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर मांगर चौकी इंचार्ज SI हुकम एवं उनकी टीम ने नाकाबंदी कर 60 पेटी अवैध शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी

1. मृत्युंजय उर्फ सोनू पुत्र अनिल शर्मा निवासी लालू टोला थाना दरियापुर जिला छपरा बिहार हाल निवासी मकान नंबर 125 गली नंबर 2 पावर हाउस कॉलोनी सराय।

एस आई हुकम प्रभारी मांगर चौकी ने बताया कि विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर मांगर चुंगी पर नाकाबंदी कर उपरोक्त आरोपी को 60 पेटी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि यह शराब फरीदाबाद में अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाई जा रही थी।

नाकाबंदी के दौरान पुलिस के रोकने पर एवं गाड़ी चेक करने पर खुलासा हुआ है

जब आरोपी से शराब के बारे में लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखाने में नाकामयाब रहा और उसने बताया कि यह अवैध शराब है।

जिस पर चौकी प्रभारी ने एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद अवैध शराब को एक्साइज डिपार्टमेंट के हवाले किया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: