Followers

फरीदाबाद महिला पुलिस ने चलाया लिंग संवेदीकरण एवं एंटी रैगिंग अवेयरनेस प्रोग्राम

Faridabad Women Police ACP Dharna Yadav started Awareness Program crime against women in Manav rachna collage
acp-dharna-yadav-started-awareness-program-crime-against-women

फरीदाबाद: दिनांक 24 जुलाई 2019 को मानव रचना कॉलेज एवं गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सेक्टर 28 में क्राईम अगेंस्ट वूमेन ACP धारणा यादव ने पहुंचकर मौजूद छात्राओं को क्राइम अगेंस्ट वूमेन से संबंधित जानकारी देकर उनको महिला अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया।

आपको बताते चलें कि पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर ए.सी.पी क्राईम अगेस्ट वुमैन, धारणा यादव ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है।

जिसके तहत आज एसीपी धारणा एवं महिला थाना एनआईटी एसएचओ सीमा एवं अन्य महिला पुलिस स्टाफ ने मानव रचना एवं गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल सेक्टर 28 में महिला विरुद्ध अपराधों के लिंग संवेदीकरण के बारे में भी बताया गया है।

धारणा यादव ने बताया कि सरकारी व गैरसरकारी स्कूल/कालेज/ शिक्षण संस्थान एवं कंपनियों में जाकर प्रिंसिपल/संस्थापक/मैनेजर के साथ मिटिंग कर वहा मौजूद महिलाओं एवं बच्चों को महिला विरुद्ध अपराध के बारे में बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि महिलाओं व छात्राओं को साइबर अपराधो के खिलाफ भी आगाह किया गया है व इस अभियान के तहत घर और आफिस के बहार होने वाली इव टीजिंग के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया है।

महिलाओं को महिला हैल्पलाइन 1091, कन्ट्रोल रूम वटस एप्प नं0 9999150000, एफ.आइ.आर.एप्प, DSRAF के बारे में बताया है। 

तथा उनसे कहा कि महिला पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है और जब भी आपको पुलिस सहायता की जरूरत पड़े, तो महिला हैल्पलाइन 1091 पर संपर्क करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: