Followers

फरीदाबाद एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में 10089 बेरोजगारों ने दर्ज कराये नाम

faridabad-employment-exchange-10089-unemployed-register-name

फरीदाबाद, 18 जुलाई। सहायक रोजगार अधिकारी श्याम सुंदर सिंह रावत ने बताया कि जिला में 10089 बेरोजगारों ने अपना नाम संजीव रजिस्टर में दर्ज करवाया है। 

इनमें 2589 अनुसूचित जाति से, 2571 बैकवर्ड क्लास से और 3795 फीमेल बेरोजगार हैं। इसके अलावा पीएण्डई के 1138, दिव्यांगजन 203, आईटीआई पास 110 तथा  ओबीसी क्लास के 726 बेरोजगार लोगों के नाम संजीव रजिस्टर में दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि विभाग द्वारा 141 बेरोजगारों को पंजीकृत किया गया है। इनमें 23 अनुसूचित जाति,  37 बैकवर्ड क्लास, 56 फीमेल, 8 पीएंडई, एक दिव्यांगजन और 14 ओबीसी क्लास से संबंधित बेरोजगार शामिल है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: