Followers

ऊंचा गाँव, राठौर चौक के पास जमीन पर गिरा बिजली का नंगा तार, पिछले हप्ते करंट से मरी थी गाय

ballabhgarh-uncha-gaon-rathor-chowk-bijli-wire-on-ground-may-accident

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ क्षेत्र स्थित ऊंचा गाँव के राठौर चौक के पास बिजली का नंगा तार टूटकर जमीन पर गिर गया है, यहाँ पर पिछले कई महीनों से कई दुर्घटनाएं हो गयी हैं लेकिन बिजली के तारों को सही नहीं किया जा रहा है, पिछले हप्ते यहीं पर तारों में करंट आने से एक गाय की मौत हो गयी थी उसके बाद भी बिजली विभाग की ऑंखें नहीं खुलीं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ पर बिजली की तारें काफी पुरानी हैं जो टूटकर गिरती रहती हैं और आये दिन दुर्घटना होती रहती है. हमने कई बार JE और अन्य अधिकारियों, विधायक, पार्षद से शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: