Followers

तहसीलों में बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा, बिना तहसीलदार के साइन के हो जाती हैं रजिस्ट्रियां: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-exposed-corruption-in-tahsil-faridabad

फरीदाबाद: कई तरह के माफिया शहर को दीमग की तरह चाट रहे हैं और दिन-प्रतिदिन फरीदाबाद पीछे की तरफ जा  रहा है जबकि कई शहर फरीदाबाद से बहुत पीछे थे लेकिन वर्तमान में वो शहर फरीदाबाद से बहुत आगे हैं। शहर में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फरीदाबाद जिले की तहसीलों में हो रहा है। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एलएन पाराशर का जिन्होंने एक और खुलासा करते हुए कहा है कि फरीदाबाद के भू माफिया फरीदाबाद की तहसीलों को हैक कर रक्खे हैं और जो माफिया चाहते हैं तहसीलों में वही होता है। 

पाराशर ने कहा कि कुछ महीने पहले मैंने खुलासा किया था कि फरीदाबाद की तहसीलों में फर्जी जीपीए से रजिस्ट्रियां हो रही हैं। एक-एक स्टैम्प से दो-दो बार रजिस्ट्रियां हो रहीं हैं। 50 रूपये का स्टाम्प पेपर खरीद 3 लाख 32 हजार का बना लिया जाता है और उससे रजिस्ट्री करवा ली जाती है। बिना तहसीलदार के हस्ताक्षर के रजिस्ट्री हो जाती है। पाराशर ने कहा कि इसी कड़ी में मुझे एक और जानकारी मिली है और उस जानकारी के मुताबिक़ शहर की तहसीलों में माफिया जो चाहे वो करते रहते हैं इसका उदाहरण ये है कि अगर कोई रजिस्ट्री करवाता है तो एक रजिस्ट्री उसे मिलती है और एक रिकार्ड रूम मे रखी जाती है। पाराशर ने कहा कि मुझे गड़बड़झाले की सूचना मिली तो मैंने रिकार्ड रूम से कई रजिस्ट्रियां निकलवाई। 

 पाराशर ने कहा कि रजिस्ट्री नंबर 4223 तारीख  जो 5/6/2015 को हुई थी और इस रजिस्ट्री में भी तहसीलदार के हस्ताक्षर नहीं हैं। पाराशर ने कहा कि रिकार्ड रूम में बिना तहसीलदार के हस्ताक्षर के ये रजिस्ट्री किसने रखी और कैसे रखी ये एक बड़ा सवाल है। पाराशर ने कहा कि रिकार्ड रूम में बिना तहसीलदार के हस्ताक्षर के ये रजिस्ट्री क्यू रखी गई?

पाराशर ने कहा कि ये तहसीलदार का एक और घोटाला साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि हाल में मैंने खुलासा किया था बिना तहसीलदार के हस्ताक्षर के रजिस्ट्री होती है। मैंने उस समय जिस रजिस्ट्री की बात की थी ये उससे अलग रजिस्ट्री है। किसी माधुरी जायसवाल को की गई है।

उन्होंने कहा कि अगर जांच करवाई जाए तो रिकार्ड रूम में हजारों ऐसी रजिस्ट्रियां मिलेंगी जिनमे स्टाम्प घोटाला हुआ है या जिनमे तहसीलदार के हस्ताक्षर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के तहसीलदार दोनों हांथों से हरियाणा सरकार को चूना लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने इन भ्रष्टाचारियों पर जल्द कार्यवाही न की तो ये भ्रष्ट फरीदाबाद को बेंचकर डकार जाएंगे। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: