फरीदाबाद: 9 जून को शाम करीब 7:30 बजे के आसपास एनआईटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी कॉलोनी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने के कारण घर में रह रहे वृद्ध महिला पूनम और उनके पति 65 वर्षीय सत्य प्रकाश आग में झुलस गए।
आगजनी की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जिन को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन दोनों के अलावा घर में इनकी 28 वर्षीय बेटी थी जो आगजनी से बच गई लेकिन वह भी सदमे की हालत में है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पति-पत्नी झुलस चुके थे.
मृतकों का बेटा घर से बाहर कहीं गया हुआ था और बेटे की पत्नी मायके गई हुई थी। दूसरा बेटा बेंगलुरु में है जिस को सूचना दे दी गई है। आगजनी से हुई मौत की कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है ।
आगजनी की सूचना पर पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन, एसडीएम बड़खल, एसीपी बड़खल, सुखबीर सिंह मौके पर पहुंचे.
मौके पर मौजूद निवासियों ने बताया कि गली में पिछले एक महीनें से पानी की समस्या है, किसी भी घर में सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है, लोग खरीदकर पानी पीते हैं, अगर उनके घरों में पानी होता तो आग बुझाई जा सकती थी लेकिन आग के वक्त किसी भी घर में पानी नहीं था इसलिए समय पर आग नहीं बुझाई जा सकी. देखें वीडियो -
मौके पर मौजूद निवासियों ने बताया कि गली में पिछले एक महीनें से पानी की समस्या है, किसी भी घर में सप्लाई का पानी नहीं आ रहा है, लोग खरीदकर पानी पीते हैं, अगर उनके घरों में पानी होता तो आग बुझाई जा सकती थी लेकिन आग के वक्त किसी भी घर में पानी नहीं था इसलिए समय पर आग नहीं बुझाई जा सकी. देखें वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: