फरीदाबाद: कांग्रेसी नेता और फरीदाबाद के उभरते युवा नेता विकास चौधरी की हत्या कौशल गैंग के लिए मंहगी पड़ने वाली है, कौशल गैंग का गेम बजाने के लिए हरियाणा के DGP मनोज यादव ने SIT का गठन किया है जिसमें कई जिलो के पुलिस अधिकारीयों को शामिल किया गया है.
ये चार अधिकारी हैं SIT में
- नरेन्द्र बिजार्निया, एसपी पलवल
- अनिल यादव, ACP फरीदाबाद
- इंस्पेक्टर नरेन्द्र चौहान, No.A/119 गुरुग्राम
- इंस्पेक्टर आनंद यादव No. A/119, रेवाड़ी
ये स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर संजय कुमार के दिशा निर्देश पर कार्य करेगी और विकास चौधरी की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. रोजाना की रिपोर्ट DGP के पास भेजी जाएगी.
अभी तक दो आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनका विवरण नीचे दिया गया है -
- नरेश उर्फ़ चाँद पुत्र संतराज, गाँव - दमदमा, सोहना, गुरुग्राम, ये आरोपी कौशल का नौकर बताया जा रहा है.
- रोशनी पत्नी कौशल, गाँव - नाहरपुर रूपा, गुरुग्राम
पुलिस जांच के अनुसार - उपरोक्त दोनों आरोपियों पर विकास चौधरी की हत्या की साजिश रचने और हत्यारों को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है. अन्य आरोपी विकास उर्फ़ भल्ले निवासी गाँव धनवापुर और सचिन निवासी गाँव खेडी फरीदाबाद, दो अन्य को कौशल की पत्नी और नौकर ने ही हथियार उपलब्ध कराए थे.
कौशल के नौकर नरेश उर्फ़ चाँद की निशानदेही पर हत्या में उपयोक्त में लाई गयी SX4 कार को BPTP से बरामद कर लिया गया है.
विकास चौधरी की हत्या का कारण पुलिस ने फाइनेंसियल विवाद बताया है.
Post A Comment:
0 comments: