पलवल: पलवल के एक दुकानदार ने एक युवक पर दुकान में घुसकर पैसे छीनने और मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस में शिकायत भी दी गयी है हालाँकि अभी तक FIR दर्ज नहीं की गयी है.
शिकायत में दी गयी सूचना के अनुसार - मैं अंशुल गर्ग पुत्र राजकुमार गर्ग, निवासी सब्जी मंडी पलवल का रहने वाला हूँ, मेरी सब्जी मंडी में परचून की दुकान है, दिनाक 4 जून 2019 को करीब 4.30 बजे शाम को जब मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तो इसी दौरान रिषभ पुत्र बिल्लू निवासी अनाज मंडी पलवल दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ आया, दोनों व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े हो गए और रिषभ ने मेरी दुकान में घुसकर मेरे साथ मारपीट की और मेरी जेब से 10 हजार रुपये छीन लिए.
पहले इस वारदान की सूचना कैम्प पलवल थाना में दी गयी लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं हुई, अब उसकी शिकायत ACP पलवल को दी गयी थी जिसे वापस कैम्प पलवल थाने में मार्क कर दिया गया है.
Police...se meri baat kariye...I will solve it.
ReplyDelete