फरीदाबाद: NIT 5 में L ब्लाक के लोग गन्दगी से बहुत परेशान हैं, नालियाँ बजबजा रही हैं, गंदा पानी ओवरफ्लो होकर अब रोड पर जमा होने लगा है.
गली के वाशिंदे राजकुमार भाटिया ने बताया कि गली में कोने पर कांग्रेसी नेता ऐसी चौधरी का घर है, बगल में गुरुद्वारा भी है उसके बावजूद भी यहाँ पर साफ़-सफाई नहीं हो रही है.
उन्होंने बताया कि हमने हाल ही में MCF अधिकारियों से मुलाकात की उसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
राजकुमार भाटिया ने बताया कि हम लोग इस समस्या से बहुत परेशान हैं और गन्दगी में रहने को मजबूर हैं, नालियों का गन्दा पानी ओवरफ्लो होकर गली में जमा हो रहा है जिसकी वजह से बीमारियाँ फ़ैल रही हैं. प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे.
Post A Comment:
0 comments: