फरीदाबाद: करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जिस युवक को सेल्फी लेने से रोका था वह युवक सामने आया और अपनी साथ हुई घटना का सफाई दिया है. अंकुर गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मैंने मुख्यमंत्री का पैर छुवा और उसके बाद मैंने अपनी भावनाओं पर काबू ना रखते हुए मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेनी चाही लेकिन उन्होंने रोक दिया, अंकुर गर्ग ने कहा कि कुछ लोग सेल्फी नहीं लेने देते, मेरे पिता भी सेल्फी नहीं लेते देते, इसमें बुरा मानने वाली कोई बात ही नहीं है, मैं समर्पित भाजपा कार्यकर्ता हूँ और आगे भी रहूँगा. विपक्ष के लोग मुख्यमंत्री खट्टर की छवि खराब करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें दिखाई दे रहा है - एक युवक पहले CM खट्टर का पैर छूता है, उसके बाद उनके साथ सेल्फी लेने लगता है लेकिन जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उस पर नजर पड़ती है, वह तेजी से मोबाइल पर हाथ मारते हैं, उसपर गुस्सा करते हैं, खट्टर के साथ मौजूद लोग युवक को वहां से चले जाने का इशारा करते हैं, युवक वहां से तुरंत चला भी जाता है, देखिये वीडियो -
इस वीडियो में साफ़ साफ़ दिखाई दे रहा है कि खट्टर उसके मोबाइल पर हाथ भी मारते हैं, उसपर गुस्सा भी करते हैं, उनके साथ मौजूद एक आदमी युवक के सीने पर हाथ रखकर वहां से जाने का इशारा करता है, युवक वहां से चला भी जाता है, अब वही युवक फेसबुक पर आकर मीडिया को बिकाऊ बता रहा है.
अब सवाल यह है कि अगर आपको खट्टर का व्यवहार बुरा नहीं लगा तो आप वहां से भाग क्यों गए. आपको वहीं रहना था और उनके साथ काम करना था, आप यह भी बता रहे हैं कि आपकी खट्टर के साथ तीन चार बार पहले भी मुलाक़ात हो चुकी है तो खट्टर के साथ मौजूद लोगों ने आपको वहां से क्यों भगाया और आप वहां से गए क्यों, मीडिया को बिकाऊ बोलने से पहले इन सवालों का जवाब जरूर दीजिये.
Post A Comment:
0 comments: