Followers

मरीजों को देशभर के डॉक्टर हड़ताल करके देंगे सन्देश, तुम एक डॉक्टर मारोगे, तो लाखों मरीज मरेंगे

indian-doctors-strike-against-dr-paribaha-mukherjee-murder-west-bengal

फरीदाबाद: आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है, आज देशभर के डॉक्टर हड़ताल करेंगे हालाँकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. फरीदाबाद के भी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल कर सकते हैं क्योंकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का आदेश मानना मजबूरी है.

आपातकालीन सेवाएं भरे जारी रहें लेकिन जब डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे तो देश भर में हजारों लाखों मरीज बेमौत मरेंगे क्योंकि उनका उचित इलाज नहीं हो पाएगा.

देशभर में महा हड़ताल करके डॉक्टर मरीजों और उनके रिश्तेदारों को यह भी सन्देश देना चाहते हैं कि अगर मरीज लोग एक डॉक्टर की ह्त्या करेंगे तो डॉक्टर ऐसा ही कदम उठाएंगे और इलाज ना होने से लाखों मरीज बेमौत मरेंगे, इसलिए लोग अपने गुस्से पर काबू करें और डॉक्टरों पर कभी भी जानलेवा हमला ना करें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल के NRS हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में मरीज मुहम्मद सईद की मौत के बाद उनके रिश्तेदारों ने दो डॉक्टरों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें डॉ परिबहा मुख़र्जी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

यह घटना करीब एक हप्ते पहले ही है लेकिन देशभर के डॉक्टर सरकार से डॉक्टरों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे हैं और ऐसा कानून बनाने की मांग कर रहे हैं कि अगर मरीज के रिश्तेदार डॉक्टरों से मिसबिहैव करें तो उन्हें कड़ी सजा मिले.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Hospital

Post A Comment:

0 comments: