फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 65 ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं, आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
आरोपी निखिल उर्फ लाला पुत्र रविंद्र निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ का रहने वाला है और आदर्श नगर एसजीएम नगर और थाना सेंट्रल के एरिया से तीन मोटरसाइकिल चुराई थी।
आरोपी निखिल को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दिनांक 12.6.19 को सीआईए सेक्टर 65 की टीम ने बाईपास रोड जाट चौक पर मुकदमा नंबर 216/ 19 थाना आदर्श नगर बल्लभगढ़ मे चोरी सुदा मोटरसाइकिल सहित काबू किया.
तफ्शीश के दौरान आरोपी से पूछताछ के मुताबिक अन्य 2 मुकदमों की चोरी सुदा 2 मोटरसाइकिल आरोपी के घर से बरामद की गई.
आरोपी को आज अदालत में पेश करके नीमका जेल भेजा गया है। आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए घर से बाहर गली में खड़ी हुई मोटरसाइकिल को चोर चाबी की सहायता से चोरी करता था. आरोपी उपरोक्त मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था।
Post A Comment:
0 comments: