फरीदाबाद,4 जून। सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल प्रदेश सरकार ने विकास योजनाओं को समर्पित किया है। मनोहर सौगात के तहत अंत्योदय की भावना से कार्य हुआ है जिसके तहत विभाग की ओर से जन जागरूकता मुहिम में विशेष प्रचार प्रसार अभियान का आगाज किया है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किए शैड्यूल में फरीदाबाद जिला के सभी खण्डों को कवर किया जा रहा है।
उप निदेशक कम जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि मौजूदा सरकार की जनहितकारी नीतियों व विकासोन्मुखी योजनाओं को सोशल, प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक के साथ ही पारंपरिक लोक शैली भजन प्रचार मंडली से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड तथा सभी गांवों को प्रचार मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से कवर करने की प्रक्रिया विभाग की ओर से गठित टीमों को भेजा गया है । उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सोमवार से शुरू किया गया विशेष प्रचार अभियान आगामी तीन जुलाई तक चलेगा।
नीरज कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की सांस्कृतिक टीमें हरियाणवी लोक शैली में भजनों व गीतों के माध्यम से वर्तमान हरियाणा सरकार की लोक हितैषी नीतियों के बारे आमजन को जागरूक करने लगी हैं। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के प्रचार प्रसार के साथ ही सांस्कृतिक टीमें विशेष प्रचार -प्रसार में सामाजिक संदेश पर्यावरण सरंक्षण, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ,अन्तोदय सरल केंद्र और सक्षम योजना जैसे विषयों पर लोक गीतों के माध्यम से सकारात्मक संदेश देने का काम कर रही हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिला में एक विभागीय (नियमित) भजन पार्टी के अलावा अन्य सूचीबद्ध/अनुबंध आधार पर कार्यरत छः भजन पार्टियों को विभाग की हिदायतों के अनुरूप विशेष प्रचार अभियान के लिए लगाया गया है।
Post A Comment:
0 comments: