आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में एक रैली को सबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सम्पूर्ण विकास की जिम्मेदारी हमारे कन्धों पर है, स्कूल, अस्पताल, रोड, हाईवे एक्सप्रेसवे सब कुछ हमें बनाना है तो सपा, बसपा और कांग्रेस का काम क्या है, अब इनकी जरूरत ही नहीं है इसिलए आप लोग हमें वोट दें.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार काम करते समय जाति नहीं देखती, सबका भला करती है, बिजली, पानी, घर, गैस देते समय हम लोग जाति नहीं देखते इसलिए आप लोग वोट देते समय जाति क्यों देखते हैं, आप लोग जाति मत देखिये और कमल का बटन दबाइए.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ में एक तरफ गुंडों का सरताज यानी अखिलेश यादव हैं तो दूसरी तरफ भोजपुरी के सरताज दिनेश यादव उर्फ़ निरहुआ हैं. आप लोग निरहुआ को चुनाव जितवाइये, उसके बाद इस क्षेत्र का पूरा विकास किया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: