फरीदाबाद, 09 मई। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर के साथ आज कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने चुनाव प्रचार किया।
खेड़ीकलां, तिगांव, बदरौला, कौराली, अरुआ, चांदपुर, घरौंडा, मंझावली, चीरसी, अमीपुर, जसाना, टिकावली, रिवाजपुर आदि गांवों में आयोजित सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने वोट मांगे.
उन्होंने लोगों से आह्वान किया लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी वोट रुपी आहुति डालकर कांग्रेस को देश व प्रदेश में सत्ता में लाने का काम करें क्योंकि कांग्रेस का हाथ ही हर हाथ को तरक्की दे सकता है।
इस अवसर पर तिगांव के विधायक ललित नागर ने भी अवतार भडाना के लिए वोट मांगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आपको ललित नागर व अवतार भड़ाना समझकर प्रचार प्रसार में लग जाए क्योंकि अब थोड़ा सी समय बचा है।
Post A Comment:
0 comments: