फरीदाबाद: युवा भाजपा नेता और समाजसेवी विजय बैंसला ने फरीदाबाद की जनता से कृष्णपाल मोदी को चुनने की अपील की है, उन्होंने कहा कि 12 मई को आप लोग सिर्फ कमल का बटन दबाएँ ताकि कृष्णपाल फरीदाबाद के सांसद एवं मोदी देश के प्रधानमंत्री बन सकें और फरीदाबाद में विकास के काम जारी रह सकें.
उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार बनने वाली है, मोदीजी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे, अगर फरीदाबाद के लोग कृष्णपाल गुर्जर को फिर से सांसद बनाएंगे तो वे मोदी सरकार में फिर से मंत्री बनेंगे और फरीदाबाद का विकास पहले की तरह जारी रख सकेंगे.
विजय बैंसला ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर की वजह से आज हम फरीदाबाद में अच्छी सड़कों पर घूम रहे हैं, चाहे मथुरा रोड पर कई फ्लाईओवर हों, बाईपास रोड हो या सेक्टर एवं कॉलोनियों के रोड, कृष्णपाल गुर्जर ने ताबड़तोड़ विकास कार्य करवाकर फरीदाबाद को जाम मुक्त बनाया.
विजय बैंसला ने बताया कि कृष्णपाल गुर्जर ने सभी विधानसभाओं में विकास कार्य करवाए, NIT विधानसभा और पृथला विधानसभा में दूसरी पार्टियों के विधायक थे उसके बावजूद भी कृष्णपाल गुर्जर ने उन विधायकों को राज्य सरकार से फंड दिलवाकर विकास कार्य करवाए. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया.
विजय बैंसला ने कहा कि मंझावाली पुल का काम जोरों पर है जिसके बनने के बाद फरीदाबाद ग्रेटर नॉएडा से जुड़ जाएगा और फरीदाबाद के लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा. अब नॉएडा जाने के लिए दिल्ली होकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी तरह से पलवल में फ्लाईओवर का निर्माण पूरा होने वाला है जिसके बाद मथुरा आगरा जाने में आधे घंटे समय घट जाएगा.
विजय बैंसला ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने आगरा नहर पर दर्जनों पुल बनवाकर नहरपार वालों को फरीदाबाद शहर से जोड़ दिया, उन्होंने हर तरफ विकास कार्य करवाए हैं. आगे भी इसी तरह से विकास कार्य करवाए जाएंगे लेकिन इसके लिए कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से जिताने की जरूरत है.
विजय बैंसला ने कहा कि 12 मई को मजबूत सरकार, मजबूत प्रधानमंत्री और मजबूत सांसद के लिए वोट करें और कमल का बटन दबाएँ ताकि विकास कार्य जारी रह सकें.
Post A Comment:
0 comments: