नीचे VIDEO में रिपब्लिक टीवी के अनुसार ललित नागर और स्टिंगर के बीच में बातचीत हुई जिसमें ललित नागर ने कबूल किया कि वाड्रा-गाँधी परिवार और उनके बीच अच्छे सम्बन्ध हैं, हमारा उनके घर काफी आना जाना है, उन्हीं के आशीर्वाद से पहले हमें उन्हें लोकसभा टिकट मिली थी लेकिन फरीदाबाद के तीन चार बड़े नेताओं ने उन्हें जूनियर बताते हुए मेरी टिकट काटने की बात की, उसके बाद अवतार भड़ाना, उनकी वाइफ ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले और हमारी टिकट कटवा दी, गाँधी परिवार सोचा होगा कि मैं तो उनका अपना आदमी हूँ, बाद में मुझे संभाल लिया जाएगा, मेरी टिकट काट दी लेकिन इसका पार्टी को नुकसान होगा. मैं तीन दिन अपने घर मायूस बैठा रहा, अवतार भडाना तीन दिन तक मुझसे मदद मांगने भी नहीं आया.
वीडियो में कथित तौर पर ललित नागर ने यह भी कबूल किया है कि वह रॉबर्ट वाड्रा को बचा रहे हैं, ललित नागर ने कहा कि हम रॉबर्ट वाड्रा के लिए एक दीवार की तरह खड़े हैं, अगर हम और हमारे बयान बदल जाएंगे तो बहुत नुकसान हो सकता है.
Post A Comment:
0 comments: