फरीदाबाद: पृथला विधानसभा में दूसरी पार्टी के विधायक हैं जिसकी कमीं भाजपा को बहुत खल रही थी, यहाँ पर पार्टी कमजोर थी क्योंकि भाजपा का कोई ताकतवार और जनप्रिय नेता नही था लेकिन अब भाजपा की तलाश ख़त्म हो गयी है, पृथला में सोहनपाल सिंह के रूप में भाजपा को युवा और जनप्रिय नेता मिल चुका है, अब शायद सोहनपाल को भाजपा की तरफ से पृथला विधानसभा की टिकट मिल जाए.
सोहनपाल ने पृथला विधानसभा में भाजपा के लिए सबसे अधिक प्रचार किया था, सही कहें तो पृथला विधानसभा में भाजपा के प्रचार की कमान उनके ही हाथों में थी, उन्होंने भी पार्टी को मायूश नहीं किया और ताबड़तोड़ प्रचार करके इस विधानसभा में सबसे अधिक मतदान करवाया.
पृथला विधानसभा में 9 विधानसभा की तुलना में सबसे अधिक 73.5 फ़ीसदी मतदान किया गया. दूसरे नंबर पर फरीदाबाद विधानसभा 71 फ़ीसदी रहा, तीसरे नंबर पर होडल 70 फ़ीसदी रहा.
सोहनपाल ने यहाँ पर ताबड़तोड़ प्रचार किया था, उन्होंने नुक्कड़ नाटक के जरिये भी प्रचार किया, हर गांव में बैठकें की, घर घर जाकर भाजपा के लिए वोट मांगे.
पृथला में सबसे अधिक मतदान के लिए सोहनपाल ने जनता का आभार व्यक्त किया है.
Post A Comment:
0 comments: