Followers

EVM को फूंकने की बात बोलकर अशोक तंवर ने दिखाई बौखलाहट, हरियाणा की सभी 10 सीटें जीत सकती है BJP

ashok-tanwar-may-lost-sirsa-loksabha-election-2019-news
सिरसा: भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियाँ हरियाणा की 10-10 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने EVM पर अपनी बौखलाहट भी दिखानी शुरू कर दी है, हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सिरसा लोकसभा के प्रत्याशी अशोक तंवर ने भी अपनी बौखलाहट दिखाई है.

अशोक तंवर ने कहा कि अगर आपको कहीं EVM की गाडी दिखाई दे तो उसे फूंक दीजिय, बाद में जो होगा उसे देख लिया जाएगा.

अशोक तंवर ने भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पर चुनाव में शराब और पैसा बांटने के भी आरोप लगाए हैं, उनकी बौखलाहट साफ़ बता रही है कि उनके लिए सब कुछ सही नहीं है, इसके बावजूद भी उन्होंने हरियाणा के 10-10 सीटें जीतने का दावा किया है.

अशोक तंवर ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होने कुछ अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर उन्हें देख लिया जाएगा.

जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ऐसी हालत हो रही है तो अन्य उम्मीदवारों के बारे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है, ऐसा लगता है कि कांग्रेस हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी, वैसे इंटेलिजेंस सूत्रों से खबर मिली है कि हरियाणा में भाजपा सभी सीटें जीत रही है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: