फरीदाबाद: पृथला में भाजपा पार्टी का विधायक नहीं है इसलिए चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी भाजपा महामंत्री सोहनपाल सिंह ने अपने कन्धों पर उठा ली है. वह पूरी विधानसभा में कृष्णपाल गुर्जर के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं और उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं.
कल सोहनपाल सिंह ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गाँव क़बूलपुर और साहूपुरा खादर में ग्रामीणों के बीच पहुँच कर कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट की अपील की. उन्होंने दावा किया कि इस बार पृथला विधानसभा में 2014 के चुनाव से ज़्यादा मत भाजपा को मिलेंगे, ग्रामीणों से मुझे काफी प्यार और दुलार मिल रहा है.
सोहनपाल सिंह ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट बसपा के खाते में चली गयी, अबकी बार यहाँ पर विधानसभा में भी भाजपा की जीत होगी और लोकसभा चुनाव में भी अन्य उम्मीदवारों से अधिक वोट कृष्णपाल गुर्जर को मिलेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 मई को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, चुनाव प्रचार ख़त्म होने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं, इसलिए सोहनपाल ने अपने समर्थकों से कहा है - वक्त है कम, लगा दो पूरा दम, इस बार भाजपा को बड़ी जीत दिलवानी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 मई को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, चुनाव प्रचार ख़त्म होने में सिर्फ 2 दिन बचे हैं, इसलिए सोहनपाल ने अपने समर्थकों से कहा है - वक्त है कम, लगा दो पूरा दम, इस बार भाजपा को बड़ी जीत दिलवानी है.
Post A Comment:
0 comments: