Followers

पता नहीं कौन सी चढ़ा लेता है अवतार भडाना, सीट फरीदाबाद के नाम से है, ये खुद को मेवाती बताता है


फरीदाबाद: भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने अवतार भड़ाना पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि अवतार भड़ाना पता नहीं कौन सी चढ़ा लेता है, उसे पता ही नहीं रहता क्या बोल रहा है, लोकसभा सीट फरीदाबाद के नाम से है लेकिन ये खुद को मेवाती बता रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि - अवतार भड़ाना कहता है कि इस्लाम का जन्म मेवात से हुआ, इसको शायद पता नहीं है कि मेवात में तो कनवर्टेड मुसलमान हैं जो पहले हिन्दू थे.

कृष्णपाल गुर्जर ने कहा मैं पिछले 38 वर्षों से भाजपा में हूँ और अंतिम सांस तक भाजपा में ही रहूँगा लेकिन हमारे सामने जो उम्मीदवार है उसे घाट घाट का पानी पीने की आदत है, कभी देवीलाल के साथ, कभी इनेलो के साथ, कभी कांग्रेस के साथ, कभी भाजपा के साथ. जप आदमी अपनी पार्टी का नहीं हुआ वो आप लोगों का क्या होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल SGM नगर में युवा भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने कृष्णपाल गुर्जर के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन किया था, इसी कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भडाना और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर जोरदार हमला बोला, देखिये वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: