फरीदाबाद, 5 मई। स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में रविवार को चुनाव पर्यवेक्षक जनरल संजय कुमार की मौजूदगी में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी की अध्यक्षता में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट मशीनों का दूसरा रैण्डेमाइजेशन आनॅ लाईन किया गया। यह रैण्डेमाइजेशन ज़िला के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की मौजूदगी में किया गया।
इस दौरान लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटरनिगं अधिकारी, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी ,डीआईओ,चुनाव तहसीलदार सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि तथा ईसीएम रैण्डेमाइजेशन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
एनआईसी के डीआईओ एलएन मित्तल ने आनॅ लाईन ईवीएम रैण्डेमाइजेशन करने पूर्व ईसीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट मशीन के बारे विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि ईवीएम रैण्डेमाइजेशन से पूर्व किसी को भी यह जानकारी नहीं होती कि कौन सी ईवीएम किस बूथ पर लगाई जाएगी। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की दो या तीन बार ईवीएम रैण्डेमाइजेशन करके भी आनॅ लाईन दिखाई। उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम का रैण्डेमाइजेशन किया गया, ताकि मतदाताओं की जरूरत अनुसार तथा किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित ना हो।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के लिए 2043 ईवीएम का रैण्डेमाइजेशन किया गया ।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला के फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के 232, बङखल विधानसभा क्षेत्र के 230 बूथों, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र 207 बूथों के लिए, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र 207 बूथों के लिए, पृथला विधानसभा क्षेत्र के 209 बूथों के लिए तथा तिगावं विधानसभा क्षेत्र के 274 बूथों के ईवीएम का बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट मशीनों का रैण्डेमाइजेशन किया गया। इसी प्रकार पलवल जिला के हथीन विधानसभा क्षेत्र के लिए 247 बूथों के लिए, होडल विधानसभा क्षेत्र के लिए 197 बूथों के लिए और पलवल विधानसभा क्षेत्र के 241 बूथों के लिए ईवीएम का रैण्डेमाइजेशन किया गया ।
Post A Comment:
0 comments: