Followers

जेल के दरवाजे पर ले आया हूँ, अगले पांच वर्षों में वाड्रा को अन्दर कर दूंगा: नरेन्द्र मोदी

narendra-modi-promise-robert-vadra-will-be-in-jail-in-5-year-news

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरियाणा के फतेहाबाद में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. आज मोदी के निशाने पर रॉबर्ट वाड्रा रहे. उन्होंने कहा कि दामाद ने कौड़ियों के दामों में किसानों की जमीन लूट ली, मैं इन्हें जेल के दरवाजे तक तो ले आया हूँ, जमानत के लिए इनकी एडियाँ घिस गयी हैं.

मोदी ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मैं इन्हें जेल के दरवाजे तक तो ले आया हूँ, अगर आपका फिर आशीर्वाद मिलेगा तो अगले पांच वर्षों में इन्हें अन्दर कर दूंगा. देश लूटने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोडूंगा.

मोदी ने बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह का कानून ख़त्म करने का वादा किया है, मतलब कांग्रेस देशद्रोहियों को देशद्रोह करने की खुली छूट देना चाहती है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई राष्ट्र सुरक्षा नीति नहीं है, वे किसी भी सभा में राष्ट्र सुरक्षा के बारे में चर्चा नहीं करते. 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में तो आतंकी हमें डराते थे आज वो बिलों में दुबककर बैठे हैं. मसूद अजहर को कांग्रेस ग्लोबल आतंकी नहीं घोषित करवा पायी लेकिन हमने कर दिखाया.

मोदी ने कहा कि हरियाणा की वीर माताएं वीर बच्चों को पैदा करती हैं और उन्हें देश की रक्षा करने के लिए सेना में भेजती हैं लेकिन कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद कश्मीर और अन्य हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सेना की ताकत और विशेष अधिकार छीन लेगी, एक तरह से कहें तो कांग्रेस पत्थरबाजों और आतंकी समर्थकों को पूरी आजादी दे देगी. ये आजादी गैंग का साथ देते हैं, तिरंगे का अपमान करने वालों के साथ खड़े होते हैं.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे कर्णाटक के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जिन लोगों को रोटी नहीं मिलती वे सेना में जाते हैं, कांग्रेसियों की यही सोच है, इनके दिल में सुरक्षाबलों के लिए सम्मान नहीं है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: