Followers

फरीदाबाद उपायुक्त ने योग दिवस की तैयारियों के लिए बुलाई मीटिंग

faridabad-dc-ashok-kumar-garg-meeting-for-yoga-diwas-news

फरीदाबाद , 31 मई। उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आगामी 21 जून की तैयारियों के संदर्भ में जिला प्रशासन, पुलिस, आयुष विभाग, एमसीएफ तथा पतंजलि योग समिति सहित सभी विभागों के अधिकारियों साथ बैठक लघु सचिवालय के बैठक कक्ष 603 में आयोजित की गई। 
  
उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी आगामी 21जून को 5वा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
जिस विभाग को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जो भी जिम्मेदारी मिले उसे निर्धारित समय पर पूरा करें ।सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए भागीदार बनें ।

जिला उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुरूप आगामी 10 से 18 जून तक योगा प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। ये प्रशिक्षण पतंजलि  योगा प्रशिक्षकों द्वारा दिए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि 19 जून को खेल परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की पायलट रिहर्सल आयोजित की जाएगी। इसके बाद मैराथन भी निकाली जाएगी।

जिला उपायुक्त ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला में जिला स्तर,उप मण्डल स्तर,खण्ड स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा ।
  
उन्होंने कहा कि  आज के युग में इसकी प्रासंगिकता को लेकर योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा इसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए सकारात्मक प्रयासों के परिणामस्वरूप ही आज हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन के खेल की शुरूआत से पहले योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। योग हमारे स्वास्थ्य का आधार है तथा जीवन जीने की एक कला है। उन्होंने कहा कि हम बेशक भोजन के बिना किसी दिन रह जाएं परंतु योग के बिना एक दिन भी ना रहें। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह,एसडीएम सतबीर मान,त्रिलोक चंद,सीटीएम श्रीमती बैलीना, डीसीपी रविन्द्र तोमर,जिला आयुर्वेद अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्दर कौर,जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: