Followers

मैं फरीदाबाद में 25 वर्षों से चौकीदारी कर रहा हूँ: अवतार भड़ाना

avtar-bhadana-told-i-am-faridabad-chowkidar-from-25-year-news

पलवल, 08 मई। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने आज बुधवार को पलवल के विधायक एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री करण सिंह दलाल के साथ पलवल की बैंसलात, खादर व जाट बाहुल्य गांव में चुनाव प्रचार किया। 

उन्होंने कहा कि मैंने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 वर्ष चौकीदार बनकर इस क्षेत्र के लोगों की सेवा की है और इस दौरान आपके इस चौकीदार के ऊपर कोई दाग नहीं है.

भड़ाना बुधवार को पलवल के खादर क्षेत्र के गांव बागपुर, घोड़ी, चांदहट, पलवल, बागपुर, बड़ौली, कुशल, रसूलपुर, रुंधी, अल्लिका, धतीर, सैनी धर्मशाला, राजीव नगर, मोहन नगर, इस्लामाबाद, प्रकाश कालोनी आदि में जनसभाओं को संबोधित किया.

पलवल के विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार में पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार बरता गया है तथा भाजपाई इन दोनों जिलों में कोई भी एक ऐसा काम नहीं कर पाए, जिसका शिलान्यास व उद्घाटन इन्होंने किया था। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: